कैमूरः ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बहन के घर जा रहा था राखी बंधवाने, परिवार में पसरा मातम
ABP News
Bihar News: घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास की है. युवक किस ट्रेन से कटा है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वह गुरुवार की दोपहर दो बजे अपने घर सासाराम से निकला था.
कैमूरः भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास बीते गुरुवार की शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान रोहतास जिले के रहने वाले आदित्य प्रकाश (21 वर्ष) के रूप में की गई है. वह अपनी बड़ी बहन के घर मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) जा रहा था. इसी दौरान भभुआ रोड रेलने स्टेशन के पास किसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भभुआ रोड जीआरपी ने पहुंचकर युवक के शव को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन लाया. पहचान करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे युवक के चाचा अरुण सिंह ने बताया कि आदित्य दो बजे के आसपास अपने घर सासाराम से मुगलसराय के लिए ट्रेन से जा रहा था. वह अपनी बड़ी बहन के यहां रंक्षाबंधन के लिए जा रहा था. कहा कि यह घटना कैसे हुई है इसके बारे में उन्हें नहीं पता.More Related News