![कैमरे में कैद : तृणमूल पार्षद ने महिला को लगा दी वैक्सीन की डोज, बीजेपी ने साधा निशाना](https://c.ndtvimg.com/2021-07/8a55lu0g_-trinamool-councillor-tabassum-ara-giving-vaccine-doses-facebook_625x300_03_July_21.jpg)
कैमरे में कैद : तृणमूल पार्षद ने महिला को लगा दी वैक्सीन की डोज, बीजेपी ने साधा निशाना
NDTV India
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार के लिए ताजा मुसीबत बीजेपी (BJP) ने खड़ी कर दी है. बीजेपी एक वीडियो सामने लाई है, जो कि राज्य की राजधानी कोलकाता से लगभग 210 किलोमीटर दूर आसनसोल का है. इस वीडियो में एक वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) में तृणमूल (Trinamool) की पार्षद तबस्सुम आरा (Tabassum Ara) दिखाई दे रही हैं. उन पर बिना किसी पूर्व अनुभव के वैक्सीन की डोज देने का आरोप लगाया गया है.
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार के लिए ताजा मुसीबत बीजेपी (BJP) ने खड़ी कर दी है. बीजेपी एक वीडियो सामने लाई है, जो कि राज्य की राजधानी कोलकाता से लगभग 210 किलोमीटर दूर आसनसोल का है. इस वीडियो में एक वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) में तृणमूल (Trinamool) की पार्षद तबस्सुम आरा (Tabassum Ara) दिखाई दे रही हैं. उन पर बिना किसी पूर्व अनुभव के वैक्सीन की डोज देने का आरोप लगाया गया है.More Related News