
कैमरन बेनक्रोफ्ट ने बॉल टैंपरिंग मामले में गेंदबाजों पर भी लगाया था आरोप, अब दावे से पलटे
NDTV India
कैमरन बेनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) अपने दावे से मुकर गए हैं. कैमरन बेनक्रोफ्ट ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा है कि उनके पास 2018 के गेंद से छेड़खानी विवाद पर आगे कोई नयी सूचना नहीं हैजबकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि गेंदबाजों को न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान उस गलत हरकत की जानकारी थी
कैमरन बेनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) अपने दावे से मुकर गए हैं. कैमरन बेनक्रोफ्ट ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा है कि उनके पास 2018 के गेंद से छेड़खानी विवाद पर आगे कोई नयी सूचना नहीं हैजबकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि गेंदबाजों को न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान उस गलत हरकत की जानकारी थी. फिलहाल इंग्लैंड में डरहम के लिये काउंटी क्रिकेट खेल रहे बेनक्रोफ्ट ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की नैतिकता ईकाइ्र को यह जानकारी दी.More Related News