![कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से राहुल गांधी मर्माहत, पिता के थे दोस्त, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के दूत](https://c.ndtvimg.com/2021-01/s59dtuv8_rahul-gandhi_625x300_19_January_21.jpg)
कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से राहुल गांधी मर्माहत, पिता के थे दोस्त, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के दूत
NDTV India
राजीव गांधी ने ही उन्हें राजनीति में लाया था. 1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्या हो गई और राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तब राजीव गांधी ने अपने इसी मित्र को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनका कामकाज देखने के लिए लॉन्च किया था. तब सतीश शर्मा पायलट की नौकरी से इस्तीफा देकर राजीव गांधी की कोर टीम में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस (Congress) नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा (Satish Sharma) का बुधवार (18 फरवरी) को गोवा में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दुख जताया है और कहा है कि वो उन्हें मिस करेंगे.. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मैं कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदना.. हम उन्हें मिस करेंगे."More Related News