कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस में तेज हुआ घमासान, पार्टी ने बताई सीएम पद से हटाने की वजह
Zee News
कांग्रेस ने आखिरकार ये बता ही दिया कि अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से क्यों हटाया गया. जवाब सुन कैप्टन ने भी पार्टी हाईकमान पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में सियासी संग्राम जारी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और बताया कि विधायकों के कहने पर कैप्टन को पंजाब के सीएम पद से हटाया गया था. I have won every election in Punjab since 2017. It was not the people who'd lost trust in me. Entire affair was orchestrated by Navjot Singh Sidhu & his aides. Don't know why they're allowing him to dictate terms even now: Former Punjab CM Captain Amarinder Singh
सुरजेवाला ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, 'जब कोई मुख्यमंत्री विधायकों का विश्वास खो दे तो उसे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 79 में से 78 विधायकों ने कांग्रेस हाईकमान को लिखा था कि सीएम को बदल देना चाहिए. अगर हम सीएम नहीं बदलते तो इसे तानाशाही कहते. एक तरफ 78 विधायक और एक तरफ अकेला मुख्यमंत्री.'