कैप्टन अमरिंदर बनाएंगे नई पार्टी: BJP, कांग्रेस, AAP के लिए बन रहे क्या समीकरण?
The Quint
Punjab Amarinder singh: सीएम पद से बेदलखली के बाद कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा और पंजाब में हाशिये पर दिख रही बीजेपी के साथ गठबंधन की संभवना जता कर कैप्टन अमरिंदर ने एक साथ कई समीकरण सामने रख दिए हैं.
चंद महीनों के ही अंदर भारत के 5 राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर- में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन राजनीतिक चर्चा और सरगर्मी के फ्रंट पर पंजाब (Punjab) कहीं आगे नजर आ रहा है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) इस पॉलिटिकल केमिस्ट्री में कैटलिस्ट बन कर उभरे हैं.ADVERTISEMENTसीएम पद से बेदलखली के बाद कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा और पंजाब में हाशिये पर दिख रही बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना जताकर उन्होंने एक साथ कई समीकरण सामने रख दिए हैं. इनमें से कुछ समीकरणों के जवाब नजर भी आ रहे हैं.अमरिंदर- बीजेपी गठबंधन को तय माना जाए? 19 अक्टूबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने उनकी तरफ से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कैप्टन अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं और वो बीजेपी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं.हालांकि कैप्टन ने इस गठबंधन के लिए बीजेपी के सामने किसान आंदोलन का समाधान निकालने की शर्त भी रखी है. अब सवाल है कि जो बीजेपी किसानों के पिछले एक साल के देशव्यापी और जोरदार आंदोलन के बाद भी टस-से-मस नहीं हुई, उससे कैप्टन यह उम्मीद क्यों पाल रहे हैं. चाहे बीजेपी पीछे हटे या नहीं, गठबंधन का ये समीकरण बनता नजर आ रहा है.यहां तक कि पंजाब में बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने 20 अक्टूबर को कहा कि “हम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन को तैयार हैं”.अमरिंदर के लिए चुनावी मुद्दा क्या होगा ? अगर अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ आते हैं तो उनके लिए चुनावी मुद्दा क्या होगा- यकीनन बीजेपी के साथ रहते हुए कृषि मुद्दों को नहीं उठा पाएंगे. इस सवाल का जवाब कैप्टन के हालिया बयानों में खोजा जा सकता है.कैप्टन राष्ट्रवाद की पिच पर खुल कर खेल रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ के दोस्त हैं और सिद्धू का सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा.हाल ही में जब केंद्र सरकार ने पंजाब समेत कई सीमावर्ती राज्यों में बीएसफ के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि की तो विपक्षी दलों से अलग राग अपनाते हुए कैप्टन ने इसका स्वागत किया और फिर से “राष्ट्रीय सुरक्षा” की दली...