कैप्टन अमरिंदर की 'मामला लटकाओ, दोषी बचाओ' नीति पर चल रहे गृहमंत्री रंधावा और सीएम चन्नी: भगवंत मान
NDTV India
रविवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में भगवंत मान ने चन्नी सरकार से पूछा कि पंजाब के युवाओं को तबाह करने वाले ड्रग माफियाओं को पकड़ने और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए और कितनी जांच टीमें बनानी होंगी?
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा गठित नए पैनल को पूरी तरह से जनता को गुमराह करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स की तस्करी मामले में बदनाम बड़ी मछलियों को बचाने के लिए रंधवा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नक्शे कदम पर चल रहे हैं ताकि मामले को 2022 के चुनाव तक टाला जा सके. रविवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में मान ने चन्नी सरकार से पूछा कि पंजाब के युवाओं को तबाह करने वाले ड्रग माफियाओं को पकड़ने और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए और कितनी जांच टीमें बनानी होंगी? सरकार की ऐसी चतुर चालाक निति को पंजाब की जनता भली भांति समझती है. मुख्यमंत्री चन्नी और गृह मंत्री रंधावा बार-बार जांच पैनल या टीम बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.