
कैदी ने पेश की मिसाल, अपनी परवाह किए बगैर बचाई पुलिस जवानों की जान, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
हादसे के बाद घटना की जानकारी बैकुंठपुर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पुलिसकर्मियों ने कैदी की इंसानियत की सराहना की.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला गोपालगंज के बढ़ेया गांव के समीप एनएच-27 का है, जहां शुक्रवार को कैदी को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में पुलिस जवान घायल हो गए. वहीं, कैदी को भी हल्की चोट आई. लेकिन मौके का फायदा उठाकर भागने के बजाय उसने आसपास के लोगों से मदद मांग कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अनियंत्रित होकर पलट गई ऑटोMore Related News