
कैट की मांग- बाजार खोले सरकार, दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
ABP News
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल का कहना है, ''दिल्ली में मुख्य रूप से दो तरह के थोक एवं रिटेल बाजार है और जिनके व्यापारिक स्वरुप को देखते हुए सरकार दिल्ली में थोक बाजार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और रिटेल बाजार दोपहर 12 बजे से रात्रि सात बजे तक खोले.''
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में तकरीबन डेढ़ महीने से लॉकडाउन लगी हुई है. बाज़ार पूरी तरह से बंद हैं. सिर्फ एसेंशियल सर्विस से जुड़ी दुकाने ही खुल रही हैं. बाज़ार बंद होने के कारण कारोबार पर बहुत बड़ा असर हुआ है. कारोबारी अब चाहते हैं कि हालात बेहतर हो गए हैं इसलिए अब दिल्ली के बाज़ारों को खोला जाए. दिल्ली के बाज़ारों को खोले जाने की मांग को लेकर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक पत्र भेजकर आग्रह किया है की कोविड महामारी के बेहद तेजी से गिरते आंकड़ों को देखते हुए अब दिल्ली के बाज़ारों को तुरंत खोला जाना बेहद जरूरी है.More Related News