![कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारी में जुटा राजस्थान, 700 साल पुराने क़िले में लगेंगे फेरे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/C321/production/_121935994_mediaitem121935993.jpg)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारी में जुटा राजस्थान, 700 साल पुराने क़िले में लगेंगे फेरे
BBC
बॉलीवुड सितारों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के सिलसिले में राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में प्रशासन ने शुक्रवार को बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया.
पिछले कई दिनों से मीडिया में बॉलीवुड के सितारों विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ की शादी की ख़बरें आ रही हैं. दोनों सितारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है मगर राजस्थान में प्रशासन दोनों सितारों की शादी को लेकर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैयारी कर रहा है.
शुक्रवार को इस शादी को लेकर सवाई माधोपुर में ज़िलाधिकारी राजेंद्र किशन की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. इसमें वेडिंग प्लानर्स, होटल मालिक, पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद सवाई माधोपुर ज़िला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बीबीसी को बताया कि, "स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक ली है. चौथ का बरवाड़ा में साफ़ सफ़ाई और क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. कोई घटना न हो और सुचारू रूप से ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन का मूवमेंट रहे, इसके लिए बात की गई है."
कलेक्टर ने बताया कि शादी समारोह 7 से 10 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 120 मेहमान आएँगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना को लेकर जारी एहतियातों का ध्यान रखा जाएगा.
कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कहा, "कोविड दिशानिर्देशों के पालन के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. शादी में शामिल होने आ रहे मेहमानों के दोनों डोज़ लगे होने चाहिए. होटल प्रबंधन भी अपने स्टाफ के लिए हेल्प डेस्क लगा रहा है. मेहमानों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके दोनों डोज़ लगी हुई हों और उनका आरटीपीसीआर टेस्ट ज़रूरी रहेगा. जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें नहीं जाने देंगे."