
कैंसर से जूझ रही 7 साल की बच्ची का दर्द नहीं देख सके Tim Southee, अब करेंगे ये नेक काम
Zee News
न्यूजीलैंड को WTC फाइनल जिताने में टिम साउदी (Tim Southee) का एक बहुत बड़ा हाथ रहा. इसी बीच साउदी ने एक और दिल जीतने वाला काम किया है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को World Test Championship के फाइनल में 8 विकेट से करारी मात दी. इस जीत में टीम के मुख्य तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का एक बहुत बड़ा हाथ रहा. इसी बीच साउदी ने एक और दिल जीतने वाला काम किया है जिसके बाद उनकी खूब तारीफ की जा रही है. WTC फाइनल में जीत हासिल करने के बाद कीवी टीम ने अपना 21 साल का ICC टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा किया. इस जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक जर्सी पर अपने सिग्नेचर दिए. अब साउदी (Tim Southee) ने उसी जर्सी को निलाम करने का फैसला किया है. लेकिन इस जर्सी को निलाम करने के पीछे एक बहुत ही अच्छा मकसद है.More Related News