
कैंसर से जंग के बाद Kirron Kher वापस लौटीं, Shilpa Shetty और Badshah के साथ India's Got Talent शो करेंगी जज
ABP News
India's Got Talent: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) लंबे समय बाद कैमरा के सामने लौटेंगी. कैंसर से जंग के बाद किरण खेर इंडियाज गॉट टैलेंट शो को जज करेंगी.
Kirron Kher in India's Got Talent: बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर कैंसर से लंबी जंग के बाद एक बार फिर कैमरा के सामने लौट रही हैं. किरण खैर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह के साथ जज की सीट पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. किरण खेर को हाल ही में ब्लड कैंसर डायगनॉज हुआ था जिसके बाद से वह पूरी तरह से रेस्ट पर थीं. इलाज लेने के बाद किरण खेर एक बार फिर से काम पर लौटने के लिए एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस और पॉलिटिशिन किरण खेर ने बताया कि इंडियाज गॉट टैलेंट हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है. इस टैलेंट शो को जज करते हुए उनका यह नौवां साल होगा. किरण खेर ने बताया कि जूरी मेंबर के तौर पर एक बार फिर से शो पर लौटना सुखद अनुभव है. ऐसा लग रहा है जैसे वह घर वापस आ रही हैं.