![कैंसर को हरानेवाली लड़की ने अस्पताल के पास यूनिवर्सिटी में लिया दाखिला, पिता के पोस्ट ने दिलाई पुराने दिनों की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/177e9d50e8ae6df0386200ef9660d11b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कैंसर को हरानेवाली लड़की ने अस्पताल के पास यूनिवर्सिटी में लिया दाखिला, पिता के पोस्ट ने दिलाई पुराने दिनों की याद
ABP News
पिता के पोस्ट ने उस नर्स का भी ध्यान खींचा जिसने 17 साल पहले बच्ची की देखभाल की थी. अब यूनिवर्सिटी की छात्रा उस वक्त अस्पताल में कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही थी.
किसी भी परिवार के लिए बच्चों का यूनिवर्सिटी की दहलीज तक पहुंचना गर्व का पल हो सकता है. लेकिन, ब्रिटेन के एक शख्स के लिए ये लम्हा कुछ ज्यादा खास एक वजह से है. भावुक पिता ने जैसे तस्वीर को पोस्ट किया, ये न सिर्फ वायरल हो गई बल्कि परिवार को नर्स से दोबारा जोड़ दिया जिसने कभी बच्चे के तौर पर लड़की की देखभाल की थी.
कैंसर को हरानेवाली बच्ची के पिता का पोस्ट वायरल
More Related News