कैंपसाइट से अगवा हुई बच्ची 18 दिन बाद मिली, बचावकर्मियों को बताया- माई नेम इज क्लियो
ABP News
Missing Australian Girl Found: ऑस्ट्रेलिया में कैंपसाइट से एक चार वर्षीय बच्ची के गायब होने के 18 दिन बाद मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल, बच्ची पिछले महीने अपने परिवार के तंबू से गायब हो गई थी.
Missing Australian Girl Found: ऑस्ट्रेलिया में कैंपसाइट से एक चार वर्षीय बच्ची के गायब होने के 18 दिन बाद मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल, पिछले महीने सुदूर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के तंबू से बच्ची गायब हो गई थी. बच्ची 18 दिन बाद एक बंद घर में जीवित और स्वस्थ मिली है. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. बच्ची को उस घर पर छापेमारी कर बचाया गया. बच्ची ने बचाव दल को अपना नाम क्लियो बताया है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने कहा कि छोटी लड़की तटीय शहर कार्नरवोन में एक बंद घर के अंदर अकेली पाई गई, जहां से वह गायब हो गई थी.
बच्ची क्लियो स्मिथ को पुलिस ने कार्नरवोन में खाली घर में घुसने के बाद मुक्त कर दिया गया था, उसी शहर में जहां वह और उसका परिवार रहता था. बचावकर्मियों में से एक ने बच्ची को अपनी बाहों में उठा लिया और उससे पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है? पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पुलिस उपायुक्त कर्नल ब्लैंच ने एक बयान में कहा कि बच्ची से नाम पूछे जाने पर उसने कहा, "माई नेम इज क्लियो"