केसीआर की उद्धव-शरद पवार से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो बीजेपी बोली-2024 में हम पर नहीं पड़ेगा कोई असर
ABP News
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तरह ही के चंद्रशेखर राव भी कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे की वकालत कर रहे हैं. तीनों नेताओं की इस मुलाकात पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. जूबकि बीजेपी का कहना है कि अगर शिवसेना और अन्य पार्टियां कोई थर्ड फ्रंट बनाती हैं, तब भी उसे कोई असर नहीं पड़ेगा.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत फ्रंट खड़ा करने को लेकर यह मुलाकात हुई है.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तरह ही के चंद्रशेखर राव भी कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे की वकालत कर रहे हैं. तीनों नेताओं की इस मुलाकात पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि क्या कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना संभव है. वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर शिवसेना और अन्य पार्टियां कोई थर्ड फ्रंट बनाती हैं, तब भी उसे कोई असर नहीं पड़ेगा.