![केशव प्रसाद मौर्य बोले- पूरा विपक्ष मिलकर भी बीजेपी को हरा नहीं सकता, 2022 में बनाएंगे सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/f4427fcc6ac6e7b68d7b5f1753b6a881_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केशव प्रसाद मौर्य बोले- पूरा विपक्ष मिलकर भी बीजेपी को हरा नहीं सकता, 2022 में बनाएंगे सरकार
ABP News
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर भी बीजेपी को चुनाव नहीं हरा सकता.
लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले गहमागहमी तेज हो गई है. सभी दल चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. उधर, सत्ताधारी बीजेपी भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 2022 बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिलेगा. बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. मौर्य ने दावा किया कि पूरा विपक्ष अगर मिलकर चुनाव भी लड़े तो भी बीजेपी को हरा नहीं सकता है. केंद्र में मोदी जी की सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने प्रदेश के विकास का काम किया है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है. प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, की व्यवस्था सुधरी है. इन्हीं विकास कार्यों के दम पर हम 60 फीसदी से अधिक वोट और 300 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएंगे.More Related News