केशव प्रसाद मौर्य बोले- पंचायत से लेकर लोकसभा तक एक साथ होना चाहिए चुनाव, बताई ये वजह
ABP News
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचायत से लेकर लोकसभा तक चुनाव एक साथ होना चाहिए. अलग-अलग चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होता है.
Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya: यूपी के कौशांबी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. डीएम सुजीत कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचायत से लेकर लोकसभा तक चुनाव एक साथ होना चाहिए. अलग-अलग चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होता है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने ग्राम सभा के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है. ग्राम पंचायतों के विकास में सरकार धन की कोई कमी नहीं रखेगी.More Related News