
केविन पीटरसन ने ICC से कहा- 100 मीटर लंबा छक्का मारने पर मिले 12 रन, लोगों ने किया ट्रोल
NDTV India
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. पीटरसन क्रिकेट को लेकर ऐसे-ऐसे ट्वीट्स करते हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. अब पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे जानकर फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. पीटरसन क्रिकेट को लेकर ऐसे-ऐसे ट्वीट्स करते हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. अब पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे जानकर फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. पीटरसन ने आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट को टैग कर छोटे फॉर्मेट में एक बड़ा बदलाव करने का सुझाव दिया है. दरअसल पीटरसन ने ट्वीट किया और लिखा, 'यदि कोई बल्लेबाज 100 मीटर से लम्बा छक्का लगाता है, तो उसे 6 रन की बजाय 12 रन देने चाहिए, आईसीसी को इस बारे में सोचना चाहिए तो वहीं इंग्लैंड बोर्ड को 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में इस नियम को जोड़कर देखना चाहिए.'More Related News