![केविन पीटरसन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाने के बाद कहा- 'हम T20 सीरीज खेलने को तैयार..'](https://c.ndtvimg.com/2021-03/ksl3jfu8_kevin-pietersen-road-safety-world-series-twitter_650x400_10_March_21.jpg)
केविन पीटरसन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाने के बाद कहा- 'हम T20 सीरीज खेलने को तैयार..'
NDTV India
Road Safety World Series 2021: इंडिया लैजेंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 37 गेंदों 75 रनों की धुआंधार पारी खेली
Road Safety World Series 2021: इंडिया लैजेंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 37 गेंदों 75 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी तूफानी पारी के दम पर ही इंग्लैंड लैजेंड्स की टीम 20 ओवर में 188 रन बना पाने में सफल रही. हालांकि इंडिया लैजेंड्स के इरफान पठान ने धमाकेदार पारी खेलकर उनकी पारी के रंग को हल्का फीका जरूर कर दिया लेकिन आखिर में इंग्लैंड की टीम यह मैच 6 रन से जीतने में सफल रही. पीटरसन को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. केविन पीटरसन ने अपनी 75 रनों की पारी में 6 चौके और 5 छक्के जमाए, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने केवल 18 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया था.More Related News