
केविन पीटरसन ने ट्वीट कर किया कंफर्म, UAE में होंगे IPL के बचे मैच, ऐसा होगा शेड्यूल
NDTV India
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक ट्वीट ने धू्म मचा दी है. दरअसल पीटरसन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे मैचों को लेकर अपडेट देते हुए कंफर्म ट्वीट किया है.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के एक ट्वीट ने धू्म मचा दी है. दरअसल पीटरसन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे मैचों को लेकर अपडेट देते हुए कंफर्म ट्वीट किया है. पीटरसन ने अपने ट्वीट में आईपीएल के फिर से आगाज होने की बात कही है. पीटरसन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की कि IPL के शेष बचे मैच 19 या 20 सितंबर से खेले जाएंगे और फाइनल 10 अक्टूबर को होगा. वैसे, रिपोर्ट्स में भी यह खबर सामने आ गई थी कि आईपीएल को दोबारा आगाज कब से होगा.More Related News