केवल 25 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 3 महीने बाद होगी लाखों की कमाई, सरकार से भी मिलेगी मदद
ABP News
आपको बता दें कि शुरुआत में आप एक तालाब में 1000 से अधिक सीप पानी में डालें. एक सीप को तैयार करने में आपको 25 से 35 रुपये का खर्च आएगा. वहीं एक मोती 120 रुपये में बिक जाएगा.
आमतौर पर यह सोच होती है कि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों करोड़ों के फंड की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप केवल 25 हजार रुपये के निवेश में लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात ये हैं कि इसे शुरू करने में सरकार द्वारा भी आपको मदद मिलेगी. इस बिजनेस है मोती की खेती क बिजनेस. मोती की खेती का बिजनेस करके आप लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.
भारत में पिछले कुछ सालों में मोती की खेती बहुत तेजी से बढ़ी है. इसका कारण ये हैं कि इसमें छोटे निवेश में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है. इस बिजनेस के लिए आपके पास एक तालाब होना चाहिए. इसके साथ ही आपको मोती बनाने वाले जीव सीप की आवश्यकता पड़ेगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी.यह ट्रेनिंग आप मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में ले सकते हैं.