
केवल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से कुछ नहीं होगा : नीतीश कुमार
NDTV India
नीतीश बाबू ने कहा, एक बात हम साफ साफ कह रहे. जो राज्य जो करना चाहे करें लेकिन हमारा मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए केवल कानून बनाकर उपाय करेंगे यह ठीक से संभव नहीं. उन्होंने कहा कि आप चीन को ही देख लीजिए एक से दो किया, अब दो के बाद क्या हो रहा है. आप किसी भी देश का हाल देख लीजिए.
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आख़िरकार आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्रीय मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet) में शामिल होने के मसले पर प्रतिक्रिया दी है. यह कहा जा रहा था कि इस फैसले से नीतीश नाखुश हैं और उन्होंने आरसीपी को इसके लिए बधाई भी नहीं दी है. पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि पार्टी में कोई इश्यु नहीं है. यह पार्टी का फैसला है, कैसे कह रहे, बधाई नहीं दी. लोगों को मालूम नहीं रहता, ऐसे ही बोलते रहते हैं. तरह-तरह की चर्चांएं होती रहती हैं. ऐसी कोई बात नहीं हैं.More Related News