केवल जनवरी महीने में 1,213 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गएः आरटीआई
The Wire
एक आरटीआई आवेदन के जवाब में एसबीआई ने बताया कि चुनावी बॉन्ड शुरू होने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विधानसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी राशि के बॉन्ड बेचे गए. इस अवधि में बैंक की मुंबई शाखा ने सर्वाधिक 489.6 करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचे और नई दिल्ली शाखा में सबसे अधिक बॉन्ड भुनाए गए.
नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जनवरी में 1,213 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे हैं जिनमें से अधिकतर (784.84) बैंक की नई दिल्ली की शाखा में भुनाए गए हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक की मुंबई शाखा ने सबसे अधिक 489.6 करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचे गए हैं.
यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है.
आरटीआई कार्यकर्ता कन्हैया कुमार की आरटीआई पर एसबीआई ने सोमवार को जवाब देते हुए कहा कि 2018 में योजना शुरू होने के बाद से किसी विधानसभा चुनाव से पहले इस बार बॉन्ड की यह राशि सबसे अधिक रही.