
केरल 7 साल में ट्रेडमार्क की कानूनी लड़ाई जीता, अब कर्नाटक नहीं कर पाएगा KSRTC के नाम और लोगो का इस्तेमाल
ABP News
केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के शॉर्ट नेम KSRTC, इसका लोगो और निकनेम Aanavandi अब केरल का ही होगा. इसको लेकर चली 7 साल लंबी कानूनी लड़ाई में केरल जीता है. अब कर्नाटक KSRTC का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
तिरुवनंतपुरमः केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के शॉर्ट नेम KSRTC, इसका लोगो और निकनेम Aanavandi अब केरल का ही होगा. ट्रेडमार्क ऑफ रजिस्ट्री ने इस संबंध में एक ऑर्डर जारी किया है. KSRTC आमतौर पर केरल और कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब केवल केरल में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. दोनों राज्य कई साल से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए शॉर्ट नेम KSRTC का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन 2014 में कर्नाटक ने केरल को एक नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया था कि शॉर्ट नेम कर्नाटक का है और केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. इसके बाद दोनों राज्यों में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई. केरल ने ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार के पास किया था आवेदनकेरल राज्य सड़क परिवहन निगम के तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एंथनी चाको ने केरल के लिए केंद्र सरकार के ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार के पास आवेदन किया. फिर दो राज्यों के बीच सात साल तक कानूनी लड़ाई चली. अंततः ट्रेडमार्क ऑफ रजिस्ट्री ने ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को KSRTC शॉर्ट नेम, इसका लोगो प्रतीक और निकनेम इश्यू कर दिया.More Related News