
केरल: 105 साल की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली भगीरथी अम्मा का निधन
ABP News
कोल्लम जिले के प्रक्कुलम की रहने वालीं भगीरथी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
तिरुवनंतपुरमः केरल में 105 साल की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिला भगीरथी अम्मा का निधन हो गया. वह 107 वर्ष की थीं. पढ़ाई के प्रति उनके समर्पण की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं. परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उनका निधन हुआ. उन्होंने बृहस्पतिवार देर रात अपने घर में ही अंतिम सांस ली. भगीरथी अम्मा ने दो साल पहले ही 105 वर्ष की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी सराहना भी की थी.More Related News