![केरल: साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुईं नसरीन और फ़ातिमा, लेकिन डर बरकरार](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9B13/production/_124999693_123.jpg)
केरल: साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुईं नसरीन और फ़ातिमा, लेकिन डर बरकरार
BBC
केरल हाई कोर्ट के आदेश के बाद साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुए लेस्बियन जोड़े का कहना है कि उन्हें अब भी अपने घरवालों का डर सता रहा है.
केरल हाई कोर्ट के आदेश के बाद साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुए लेस्बियन जोड़े का कहना है कि उन्हें अब भी अपने घरवालों का डर सता रहा है.
बाइस साल की अदीला नसरीन ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टनर फ़ातिमा नूरा को उनके घरवालों ने बंधक बना लिया है. आदिला की ओर से दायर हेबियस कॉर्पस पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने ये आदेश जारी किया.
केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को ये फ़ैसला दिया था कि नसरीन और 23 वर्षीया फ़ातिमा साथ एक साथ रहने के लिए आज़ाद हैं.
नसरीन और फ़ातिमा ने कहा कि वे अदालत के फ़ैसले को लेकर 'उत्साहित' थे लेकिन वे अभी भी 'पूरी तरह से आज़ाद' नहीं हैं.
More Related News