
केरल: संविधान विरोधी बयान को लेकर विवाद के बाद मंत्री का इस्तीफ़ा
The Wire
केरल के मत्स्यपालन मंत्री साजी चेरियन ने संविधान की आलोचना करते हुए कथित तौर पर कहा था कि यह ‘शोषण को माफ़ करता है’ और इसे ऐसे से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को ‘लूटने’ के लिए किया जा सके. इसकी कड़ी आलोचना के बाद चेरियन ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि उनके बयान के एक विशेष हिस्से को लेकर माकपा और एलडीएफ को कमज़ोर करने के इरादे से कहानी बुनी गई.
तिरुवनंतपुरम/पथनमथिट्टा: केरल विधानसभा में मंत्री साजी चेरियन की कथित संविधान विरोधी टिप्पणी के बाद बुधवार शाम उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. Kerala | I have resigned and it's my personal decision. I have never ever defamed the Constitution. A particular part from the speech was taken and the media fabricated it to weaken the CPIM and the LDF: Saji Cheriyan
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है. मैंने कभी संविधान को बदनाम नहीं किया. मेरे भाषण के एक चुनिंदा हिस्से को लिया गया और मीडिया ने माकपा और एलडीएफ को कमजोर करने के लिए कहानी बुनी.’ (File Pic) pic.twitter.com/Au3CNHXOPf
— ANI (@ANI) July 6, 2022