![केरल में LDF ने तोड़ा सत्ता बदलने का मिथक, करिश्माई पिनाराई विजयन ने कैसे 600 से 570 वादे पूरे कर बदल दी तस्वीर, जानिए 10 बातें](https://i.ndtvimg.com/i/2017-06/pinarayi-vijayan-kochi-metro_650x400_71496499239.jpg)
केरल में LDF ने तोड़ा सत्ता बदलने का मिथक, करिश्माई पिनाराई विजयन ने कैसे 600 से 570 वादे पूरे कर बदल दी तस्वीर, जानिए 10 बातें
NDTV India
केरल में लंबे समय से एलडीएफ (LDF) व यूडीएफ (UDF) के बीच सत्ता परिवर्तन होता रहा है. माना जा रहा है कि कुशल प्रशासक की पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की छवि और आपदा के समय में संकटमोचक की उनकी भूमिका के कारण जनता ने उन्हें सिऱ आंखों पर बिठाया है.
Kerala Assembly Poll Results 2021 पश्चिम बंगाल में भले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले लेफ्ट का सूपड़ा साफ होता दिख रहा हो, लेकिन केरल में पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के नेतृत्व में लेफ्ट (Left) ने वो कारनामा कर दिखाया, जो पिछले चार दशकों से नहीं हुआ. केरल में लेफ्ट दलों का गठबंधन एलडीएफ (LDF) सत्ता में वापसी करते दिख रहा है. केरल में सबसे लंबे समय तक माकपा पोलितब्यूरो (1988-2015) के सदस्य रहने के बाद 2016 में मुख्यमंत्री बने पिनाराई विजयन ने वो रिकॉर्ड बनाया, जो केरल की सियासत में लंबे समय से नहीं दिखा गया. केरल में लंबे समय से एलडीएफ (LDF) व यूडीएफ (UDF) के बीच सत्ता परिवर्तन होता रहा है. माना जा रहा है कि कुशल प्रशासक की विजयन की छवि और आपदा के समय में संकटमोचक की उनकी भूमिका के कारण जनता ने उन्हें सिऱ आंखों पर बिठाया है.More Related News