
केरल में LDF की दमदार जीत से कांग्रेस नेता हैरान, बीजेपी के शून्य की ओर बढ़ने पर लोगों ने कसा तंज
NDTV India
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने केरल विधानसभा चुनाव में पी विजयन को उनकी पार्टी की शानदार जीत पर बधाई दी है.
केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि एलडीएफ सरकार भ्रष्ट तौरतरीकों के लिए जानी जाती है. यह समझ से परे है कि कैसे एक मौजूदा मुख्यमंत्री को इस चुनाव में इतना बड़ा जनादेश मिला. इस बारे में सावधानीपूर्वक चिंतन की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे यूडीएफ इतना पीछे रह गई. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केरल के सीएम पिनाराई विजयन को दोबारा जीत पर बधाई दी है.More Related News