
केरल में Corona के 41,971 नए मामले, एर्नाकुलम तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा मरीज
NDTV India
एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 5,492 मामले और राजधानी तिरुवनंतपुरम में 4,560 मामले मिले हैं.केरल में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,66,827 हो गए हैं.
केरल में शनिवार को कोरोना के 41,971 नए मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महामारी से 64 और मौतें केरल में हुई हैं. केरल में विधानसभा चुनावों के बाद कोरोना के नए मरीजों के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 5,492 मामले और राजधानी तिरुवनंतपुरम में 4,560 मामले मिले हैं.केरल में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,66,827 हो गए हैं. केरल में कोरोना के कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,746 हो गई है.केरल सरकार ने कहा कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4.17 लाख हो गई है. केरल सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तरीय समितियों का गठन करने का निर्णय लिया.More Related News