
केरल में 24 घंटे में कोरोना के करीब 18000 नए मामले, रिकॉर्ड 196 मरीजों की मौत
NDTV India
केरल की नई स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज Kerala Health Minister Veena George)ने कहा, केरल को अब तक 91 लाख वैक्सीन की खुराक मिली हैं. इसमें केंद्र और कंपनियों से मिले टीके शामिल हैं. हम ज्यादा वैक्सीन पाने के लिए जोर लगा रहे हैं.
केरल में सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के करीब 18000 नए मामले मिले हैं. इस दौरान रिकॉर्ड 196 मरीजों की मौत (Covid Deaths) हुई है. केरल में पॉजिटिविटी रेट भी 22 फीसदी है. केरल में बढ़ती मौतों पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है, क्योंकि कोरोना के ज्यादा मामलों के बावजूद राज्य में महामारी से जान गंवानों की संख्या कम ही रही है.केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने NDTV से बातचीत में कहा है कि राज्य को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है.More Related News