
केरल में वोटिंग के दिन मुख्यमंत्री विजयन बोले- सबरीमला के भगवान एलडीएफ के साथ हैं
The Wire
सबरीमाला मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करने के लिए राज्य के वामपंथी दलों को विरोध झेलना पड़ा है. विपक्ष ने कहा है कि डर के मारे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भगवान का नाम ले रहे हैं.
नई दिल्ली: साल 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद केरल विधानसभा चुनाव में भी सबरीमला मुद्दा छाया रहा. सिर्फ कांग्रेस और भाजपा ही नहीं, बल्कि वामपंथी दल ने भी इस मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश की. बीते मंगलवार को राज्य में हुए वोटिंग के दिन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि ‘देवों (भगवान) की सेना’ सत्ताधारी माकपा की अगुवाई वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के साथ है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विजयन ने पत्रकारों से कहा, ‘केरल के लोग एलडीएफ को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे. सरकार संकट में लोगों के साथ खड़ी थी. वे एलडीएफ का समर्थन करेंगे.’ सबरीमला मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘भगवान अयप्पा और देवों की सेना एलडीएफ के साथ है क्योंकि संकट के समय ये सरकार लोगों के साथ खड़ी थी.’More Related News