केरल में लागातार चौथे दिन आए कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 116 मरीजों की मौत
ABP News
केरल में शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. आज 20,772 नए मामले आए हैं और गुरुवार को 22064 केस आए थे.
COVID 19 Case in Kerala: केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है. 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है. 14,651 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है.More Related News