![केरल में कोरोना के रिकॉर्ड 38,460 नए मामले मिले, तमिलनाडु में भी 24 हजार से ज्यादा केस](https://c.ndtvimg.com/2021-05/8acua9jo_coronavirus-india-migrants-pti_625x300_07_May_21.jpg)
केरल में कोरोना के रिकॉर्ड 38,460 नए मामले मिले, तमिलनाडु में भी 24 हजार से ज्यादा केस
NDTV India
केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.24 लाख हो गई है. जबकि इस दौरान 54 और मरीजों की मौत हो गई. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,682 हो गई है.
केरल में कोरोना के रिकॉर्ड 38,460 नए मामले शुक्रवार को सामने आए. केरल में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.24 लाख हो गई है. जबकि इस दौरान 54 और मरीजों की मौत हो गई. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,682 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,746 के नए मामले सामने आए जबकि 19 और लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु में कोरोना के मामले भी बढ़े हैं.More Related News