
केरल में कोरोना की रफ्तार पर राहुल गांधी बोले- राज्य के सभी भाई बहन दिशा निर्देशों का करें पालन
ABP News
केरल में लगातार तीसरे दिन कोविड के 22,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को कोविड के 22,064 नए मामले सामने आए और 128 लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की. केरल में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कोविड के 22 हजार से अधिक मामले सामने आए. केंद्र सरकार कोविड प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए छह सदस्यीय दल को केरल भेज रही है. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है. मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं. कृपया ध्यान रखिए."More Related News