केरल में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा मामले आए
ABP News
केरल के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 6,857 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,82,914 हो गयी.
देशभर में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं लेकिन केरल में बढ़ रहे हैं. ऐसे सवाल उठ रहा है कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की आहट तो नहीं है. देशभर में आ रहे कुल कोरोना मामलों में से 50 फीसदी केरल से हैं. बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा 22 हजार के पार गया है. केरल में बुधवार को कोविड के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई. जबकि 131 लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई. मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव निकले थे. बीते दिन 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है.More Related News