केरल में इतिहास रचते हुए LDF दूसरी बार कर सकता है वापसी, Exit Polls का अनुमान
NDTV India
Exit polls के अनुसार, 140 सीट वाली विधानसभा में LDF 88 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. यह संख्या कुल सीटों के आधे से अधिक है. कांग्रेस नीत यूडीएफ को 50 सीटों मिलने का अनुमान है. भारतीय जनता पार्टी इस बार राज्य में अपनी मौजूदगी दर्शातें हुए दो सीटें अपने नाम कर सकती है.
दक्षिण भारत के राज्य केरल के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) गठबंधन और कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के बीच टक्कर की स्थिति है हालांकि एलडीएफ को कुछ बढ़त हासिल है जबकि यूडीएफ दूसरे स्थान पर हैं. बीजेपी को भी राज्य में कुछ सीटें मिल सकती हैं. India Today-Axis My India, Republic TV-CNX and P-MARQ की ओर से किए गए तीन Exit polls के अनुसार, 140 सीट वाली विधानसभा में LDF 88 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. यह संख्या कुल सीटों के आधे से अधिक है. कांग्रेस नीत यूडीएफ को 50 सीटों मिलने का अनुमान है. भारतीय जनता पार्टी इस बार राज्य में अपनी मौजूदगी दर्शातें हुए दो सीटें अपने नाम कर सकती है.More Related News