केरल में आज आए कोरोना के 22 हजार से अधिक नए मामले, दो दिनों के लिए लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
ABP News
Kerala Coronavirus Case: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केरल सरकार ने 31 जुलाई और एक अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
Kerala Coronavirus Case: केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. शाम के करीब छह बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22064 नए मामले आए हैं और 128 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 1,54,820 मरीजों का इलाज चल रहा है और 16,585 की मौत हुई है. बता दें कि केरल में बुधवार को कोरोना के 22,056 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 131 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं राज्य में सोमवार को 11,586 और मंगलवार को 22,129 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.More Related News