
केरल में अनोखा टीकाकरण, शख्स के नहीं थे दोनों हाथ फिर भी लगी वैक्सीन की डोज़
ABP News
ये पहली बार नहीं है जब बालासुब्रमण्यम खबरों की सुर्खियां बना. अपने 21वें जन्म दिवस पर उसने 2019 में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ सेल्फी ली थी. लेकिन टीकाकरण अभियान के दौरान एक बार फिर उसकी चर्चा है.
केरल में टीकाकरण अभियान का अजीब और अनोखा मामला सामने आया है, जो शायद दुनिया का पहला है. बिना हाथों के जन्मे एक शख्स को उसके पैरों पर कोरोना वायरस के खिलाफ कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई. जन्मजात एम्प्यूटेशन वाला 22 वर्षीय शख्स दुनिया का पहला दुर्लभ मामला बन गया जिसको वैक्सीन की डोज उसके पैरों पर लगाया गया. केरल में टीकाकरण अभियान का अनोखा मामलाMore Related News