![केरल: माकपा नेता पर बेटी ने बच्चा छीनने का आरोप लगाया, अपहरण का मामला दर्ज](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/03/CPIM-Reuters-Photo.jpg)
केरल: माकपा नेता पर बेटी ने बच्चा छीनने का आरोप लगाया, अपहरण का मामला दर्ज
The Wire
माकपा से संबद्ध छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पूर्व नेता अनुपमा ने आरोप लगाया है कि एक साल पहले जब उनका बच्चा पैदा हुआ तो उनके माता-पिता ने बच्चा उनसे ले लिया और पुलिस में बीते अप्रैल माह से से कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया. अनुपमा माकपा की स्थानीय समिति के सदस्य पीएस जयचंद्रन की बेटी हैं.
23 वर्षीय युवती ने अपना बच्चा वापस लेने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है.
माकपा की स्थानीय समिति के सदस्य पीएस जयचंद्रन की बेटी अनुपमा एस. चंद्रन ने आरोप लगाया है कि हालांकि उन्होंने अप्रैल के बाद से कई बार इस संबंध में पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करने से बचती रही.
इस बीच पुलिस ने बताया कि अनुपमा के माता-पिता, उनकी बहन और पति के साथ उसके पिता के दो मित्रों समेत छह लोगों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज करने में देरी इसलिए हुई, क्योंकि वे इस संबंध में कानूनी सलाह का इंतजार कर रहे थे.