![केरल: भाजपा पर चुनाव में आदिवासी नेता को गठबंधन में शामिल करने के लिए पैसे देने का आरोप](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/06/K-Surendran-BJP-Kerala-Photo-FB-Account.jpg)
केरल: भाजपा पर चुनाव में आदिवासी नेता को गठबंधन में शामिल करने के लिए पैसे देने का आरोप
The Wire
विधानसभा चुनाव में भाजपा के गठबंधन में शामिल रहे एक दल जनथिपथ्य राष्ट्रीय सभा की एक नेता ने भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन का एक कथित ऑडियो क्लिप जारी करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी प्रमुख ने एनडीए में शामिल होने के लिए दस करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से उन्हें 10 लाख रुपये दिए गए थे.
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद केरल भाजपा के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है. चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल रहीं एक नेता ने दावा किया है कि उनकी पार्टी की प्रमुख और लोकप्रिय आदिवासी चेहरा सीके जनु ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से एनडीए में लौटने के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपये उन्हें पहुंचाए भी गए थे. जनथिपथ्य राष्ट्रीय सभा (जेआरएस) की कोषाध्यक्ष प्रसीथा अजीकोड़े के इन आरोपों का अभी तक भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रसीथा ने उनके और सुरेंद्रन के बीच हुई कथित बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर जेआरएस प्रमुख सीके जनु को 10 लाख रुपये देने की बात की जा रही है.More Related News