
केरल: बाढ़ में मरने वालों की संख्या 21 हुई, कई लापता
BBC
भारी बारिश और बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला कोट्टायम है. इडुक्की और पथानामथिट्टा ज़िले भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
देश के दक्षिणी राज्य केरल में बारिश के कहर से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. सबसे बुरी तरह प्रभावित ज़िलों में से एक कोट्टायम में 13 शव बरामद किए गए हैं. वहां बारिश से राहत मिलने के बाद सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्यों में लोगों की मदद की.
राजस्व मंत्री राजन के ने शनिवार को हुई जबरदस्त बारिश के बाद वहां से बीबीसी हिंदी को बताया, "हमारी बचाव टीमों ने कुट्टिकल, कोट्टायम और अन्य जगहों से 13 शव बरामद किए हैं. 9 व्यक्ति अभी भी लापता हैं. हमारी सभी टीमें लापता लोगों को तलाशने की कोशिश कर रही हैं. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित ज़िले कोट्टायम और इडुक्की हैं.''
इडुक्की ज़िले में बचावकर्मी आज चार और शव बरामद करने में सफल रहे.
इडुक्की ज़िले की कलेक्टर शीबा जॉर्ज ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमने कल दो शव बरामद किए थे. इसलिए मृतकों की संख्या अब आठ हो गई है. अभी पांच और लोग लापता हैं और उनके भी बचने की उम्मीद कम है, क्योंकि भूमि बहुत दलदली है."
इस बीच प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य में आई इस आपदा पर ट्वीट किए हैं.