केरल: पहाड़ी में दो दिनों से फंसे ट्रैकर की जान इस तरह बची
BBC
पहले उसके दोस्तों ने डंडे और रस्सियों का इस्तेमाल करके उन्हें खींचने की कोशिश की लेकिन ऐसा ना कर पाने के बाद वे पुलिस से मदद लेने के लिए पहाड़ी के नीचे गए. आर बाबू ने मौके की तस्वीरें और सेल्फी भेजीं ताकि उनका पता लगाने में मदद मिल सके.
केरल में एक खड़ी पहाड़ी की दरार में लगभग 48 घंटे तक फंसे हुए एक भूखे-प्यासे घायल ट्रैकर को भारतीय सेना के पर्वतारोहियों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है .
23 वर्षीय आर बाबू सोमवार को तीन दोस्तों के साथ ट्रैकिंग के दौरान फिसल कर खाई में गिर गए. बुधवार की सुबह भारतीय सेना ने उनसे संपर्क किया और बाहर निकाला.
न्यूज़ वेबसाइट मनोरमा के मुताबिक़, ''बचाव अभियान चलाने वाले सेना के जवान आर बाबू के पास पहुंचे और उन्हें पानी और खाना दिया, बचाव दल के एक सदस्य ने सुरक्षा उपकरण दिए और उन्हें दरार से बाहर निकाल कर पहाड़ी की चोटी पर ले गए.''