केरल: डिजिटल अरेस्ट कर डॉक्टर से ठगे 5 लाख रुपये, पुलिस और SBI की सतर्कता से बचे 4.65 लाख
AajTak
केरल के कोट्टायम में एक डॉक्टर से फर्जी मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर 5 लाख रुपये की ठगी की गई. पुलिस और एसबीआई की सतर्कता से 4.65 लाख रुपये बरामद कर लिए गए. ठगों ने डॉक्टर को वर्चुअल अरेस्ट में रखते हुए उनसे पैसा भेजने को कहा था.
केरल के कोट्टायम में एक डॉक्टर को ठगों ने फर्जी मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर ठगी का शिकार बना लिया. ठगों ने डॉक्टर को फोन पर यह कहकर डराया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के दायरे में हैं और उसे वर्चुअल अरेस्ट में ले लिया. इसके बाद डॉक्टर से 5 लाख रुपये एक उत्तर भारत स्थित बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए.
यह घटना मंगलवार को हुई, जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डॉक्टर के खाते से हुए ट्रांजेक्शन को संदिग्ध मानते हुए तुरंत साइबर सेल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद चंगनाशेरी पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी डॉक्टर के घर पहुंचे.
केरल में डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक शाहुल हमीद ए ने बताया कि ठग फोन पर डॉक्टर को हिंदी में निर्देश दे रहे थे कि वह किसी को अंदर न आने दें और घर से बाहर न जाएं. जब पुलिस अधिकारी ने जबरन अंदर जाकर डॉक्टर का फोन चेक किया, तो पता चला कि ठगों ने उसे डरा-धमकाकर पैसे भेजने को मजबूर किया.
पुलिस और SBI की सतर्कता से 5 लाख में से 4.65 लाख रुपये तुरंत वापस करवा लिए गए. ठगों ने डॉक्टर को फर्जी पत्र भेजा था, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सुप्रीम कोर्ट का लेटरहेड और मुहर लगी थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की