केरल: जेआरएस नेता ने कहा- 25 लाख के अलावा भाजपा ने एनडीए में आने के लिए दस लाख और दिए
The Wire
जनाधिपत्य राष्ट्रीय सभा की राज्य इकाई की कोषाध्यक्ष प्रसीता अझिकोड ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि केरल भाजपा ने एनडीए में जेआरएस की वापसी के लिए पार्टी अध्यक्ष सीके जनु को पच्चीस लाख रुपये की रिश्वत दी थी. अब उन्होंने बताया है कि इसके लिए अलग से दस लाख रुपये भी दिए गए थे.
नई दिल्लीः केरल में भाजपा पार्टी पर कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी जनाधिपत्य राष्ट्रीय सभा (जेआरएस) की एक नेता का आरोप है कि केरल भाजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में जेआरएस की वापसी के लिए पार्टी की अध्यक्ष सीके जनु को पच्चीस लाख रुपये की रिश्वत दी थी. जेआरएस की राज्य इकाई की कोषाध्यक्ष प्रसीता अझिकोड ने बुधवार को पुलिस को बताया कि इसके अलावा भी सीके जनु को एनडीए में वापस आने के लिए अलग से दस लाख रुपये भी दिए गए थे. प्रसीता अझिकोड ने वायनाड में पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष यह गवाही दी.More Related News