
केरल के पलक्कड़ में RSS नेता की हुई हत्या, पांच बदमाशों ने तलवारों से किया हमला
ABP News
चश्मदीद वासुदेवन का कहना है कि हमलावरों के हाथों में कुल्हाड़ी थी और श्रीनिवासन के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.
केरल के पलक्कड़ में शनिवार दोपहर एक घटना में आरएसएस के एक नेता की हत्या कर दी गई. आरएसएस नेता की पहचान पूर्व शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीनिवासन के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल श्रीनिवासन को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हमलावरों के एक गुट ने तलवार और अन्य हथियारों से श्रीनिवासन पर हमला किया. श्रीनिवासन की पलक्कड़ एसके मोटर्स नाम से दुकान है. आज दोपहर जब वे दुकान पर थे, तब बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
More Related News