
केरल की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर क्या कुछ बोलीं शैलजा
ABP News
राज्य में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से विवाद पैदा हो गया है.
तिरुवनंतपुरम: माकपा के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन मंगलवार को पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए. इसके साथ ही उनका लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. वहीं, राज्य में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से विवाद पैदा हो गया है. विजयन की गठबंधन सरकार में माकपा के कोटे से 11 नए मंत्री होंगे जिनमें उनके दामाद पीए मोहम्मद रियास भी शामिल हैं. वह डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और माना जा रहा है कि यह मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को शामिल करने का प्रयास है.More Related News