
केरल: कांग्रेस सांसद व कार्यकर्ताओं को होटल के अंदर बैठने की इजाजत देने पर मामला दर्ज
NDTV India
युवक सांसद से कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने को लेकर सवाल करता हुआ नजर रहा है जिसपर सांसद यह जवाब देती दिख रही हैं कि उन्होंने एक पार्सल का आर्डर दिया था और वह उसी का इंतजार कर रही हैं.
केरल पुलिस () ने पलक्कड़ के समीप के एक होटल के विरूद्ध रेस्तरां के अंदर अलाथुर की कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास और पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठने की अनुमति देने पर रविवार को कथित रूप से कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया. रविवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा था जिसमें एक युवक पलक्कड़ के समीप चंद्रनगर में एक होटल के अंदर मौजूद सांसद एवं उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सवाल करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने और रेस्तरां के अंदर लोगों को बैठने देने को लेकर हमने होटल के विरूद्ध एक मामला दर्ज किया है.'' वीडियो में सांसद, पूर्व कांग्रेस विधायक वी टी बलराम और जिले के अन्य कांग्रेस नेता एक मेज के चारों ओर बैठे नजर आ रहे है और मेज पर सभी के सामने पानी एक एक गिलास दिख रहा है.More Related News