
केरल: इडुक्की भूस्खलन हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हुई, रेस्क्यू जारी
The Quint
Kerala Floods: केरल में बारिश और बाढ़ संबंधित घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. More than 10 people have lost their lives in Kerala in rain related incidents.
केरल में भारी बारिश (Kerala Floods) के कारण आई बाढ़ तबाही लेकर आई है. कोट्टयम जिले के कोट्टक्कल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन हादसे में 5 और शवों को बरामद किया गया है. अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं और मलबे से लोगों को निकलने का काम जारी है.न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इडुक्की जिले के Thodupuzha में भारी बारिश से एक शख्स की मौत हो गई है.ADVERTISEMENT01/02केरल के कोट्टयम में डूबी बस, 16 अक्टूबर 2021(फोटो: PTI)02/02केरल के इडुक्की में भूस्खलन, 16 अक्टूबर 2021(फोटो: PTI)बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 6 जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं और दो जिले येलो अलर्ट पर हैं.मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने 16 अक्टूबर सुबह एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में समय-समय पर दी जाने वाली चेतावनियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. विजयन ने कहा, "24 घंटे का अलर्ट देखा जाना चाहिए और जलस्रोतों के करीब रहने वाले सभी लोगों को बहुत सतर्क रहना होगा और किसी को भी पानी में नहीं जाना चाहिए। पहाड़ी क्षेत्रों या स्थानों पर यात्रा करने से बचना चाहिए, जहां बारिश हो रही है और भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों से बचा जाना चाहिए. भी सतर्क रहना होगा."राज्य के मंत्रियों को पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन टीमों की विभिन्न टीमों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है और अपना काम शुरू कर दिया है.शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, विजयन ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं हैं और किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विभिन्न राहत शिविर खोले गए हैं और शिविरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 17 Oct 2021, 11:42 AM IST...