केरल: अब सीएम को पत्र लिखकर राज्यपाल ने की राज्य के वित्त मंत्री पर कार्रवाई की मांग
The Wire
राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लेकर चल रही खींचतान के बीच राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर वित्त मंत्री केएन बालगोपाल के ख़िलाफ़ हाल में दिए उनके एक भाषण को लेकर कार्रवाई की मांग की है. बताया गया है कि विजयन ने उनकी मांग को ख़ारिज कर दिया है.
तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर वित्तमंत्री केएन बालगोपाल के खिलाफ ‘संविधान सम्मत’ कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने यह मांग बालगोपाल द्वारा कथित तौर पर ‘राष्ट्रीय एकता को कमतर’ करने वाला भाषण देने के मामले में की है. राज्यपाल की इस मांग को मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया है.
खान ने विजयन को पत्र लिखकर कहा कि बालगोपाल के पद पर बने रहने को लेकर वह ‘खुश नहीं हैं.’
रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से बालगोपाल को वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की कैबिनेट से हटाने की मांग नहीं की थी, लेकिन उनकी बात का सार यही था. खान ने कहा कि उन्हें बालगोपाल की टिप्पणियां ‘राजद्रोही’ लगीं.